Follow Us:

Tapentadol Misuse: 8 मेडिकल स्टोर पर शिकंजा, तीन दिन लाइसेंस सस्‍पेंड

|

Hamirpur Medical Store Suspension: हमीरपुर जिले में नशे के तौर पर दुरुपयोग हो रही दर्द निवारक दवा टपेंटाडोल का सही रिकॉर्ड न रखने पर आठ मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

औषधि विभाग ने इन संचालकों को तीन दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखने और टपेंटाडोल विक्री का संपूर्ण रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई औषधि विभाग की जांच के बाद सामने आई, जिसमें पाया गया कि कुछ स्टोर्स द्वारा टपेंटाडोल के दुरुपयोग के मामलों का रिकॉर्ड सही तरीके से मेंटेन नहीं किया गया था।

बताया गया है कि हमीरपुर में चिट्टे की लत से जूझ रहे मरीजों को टपेंटाडोल दवाई नशा छुड़ाने के लिए दी जाती है। हालांकि, इसका दुरुपयोग भी हो रहा था, जिससे औषधि विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर्स का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया। इस दौरान असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मंडी द्वारा आठ मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए।

संचालकों ने अपनी दुकानों पर तीन दिन के लिए दुकान बंद रहने के नोटिस भी लगाए हैं। यदि संचालक तीन दिनों के भीतर सही रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर पाते, तो सस्पेंशन और बढ़ सकती है।