हिमाचल

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए फोटोेयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 अप्रैल, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को 14 मई को पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 14 मई, 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश में कुल 5711969 मतदाता पंजीकृत हैं, जो 5 जनवरी, 2024 को किए गए अंतिम प्रकाशन से 89212 अधिक हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के कारण 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं में वर्ष 2019 की तुलना में 19285 की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में इस आयु वर्ग के 152390 मतदाता थे, जो वर्तमान में अब बढ़कर 171675 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मतदाताओं की तुलना में इस आयु वर्ग के मतदाताओें की वर्ष 2019 में प्रतिशतता 2.8 थी, जबकि अब यह प्रतिशतता बढ़कर 3.10 हो गई है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के कुल 5330154 मतदाताओं के मुकाबले अब 381815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस समयावधि में 7.16 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
मनीष गर्ग ने बताया कि अब राज्य में कुल 5645579 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें 2848326 पुरुष, 2797218 महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के अलावा 66390 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की कुल संख्या 37852 थी, जो अब बढ़कर 57775 हो गई है, जिनमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान कुल मतदाताओं में दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं की प्रतिशतता 0.71 प्रतिशत से बढ़कर 1.01 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुल जनसंख्या लिंगानुपात के मुकाबले वर्ष 2019 में 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 980 था, जो अब बढ़कर 982 हो गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में 1254 शतायु मतदाता हैं और 60835 मतदाता ऐसे हैं, जो 85 वर्ष की आयु से अधिक हैं। गर्ग ने कहा कि यह सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट ूूण्बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध हैं तथा कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है।

Kritika

Recent Posts

हाईकोर्ट ने एचपीटीडीसी के होटलों को बंद करने के आदेश पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…

47 seconds ago

हिमाचल भवन की कुर्की टली: सरकार हाईकोर्ट में जमा करेगी 64 करोड़

Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…

5 hours ago

न्‍यू पीसीसी की कवायद तेज : प्रतिभा टीम को फ्री हैंड नहीं, हाईकमान में संभाली कमान

Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…

6 hours ago

बारातियों की बस और कार की टक्कर में पांच की मौत, चार घायल

Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…

6 hours ago

जानें, किस राशि के जातकों को मिलेगी सफलता और किसे रखना होगा संयम

Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…

8 hours ago