Follow Us:

प्रदेश के सभी IAS से मीटिंग कर आचार संहिता लगाने पर चर्चा करेगा EC

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव नवंबर माह में तय है। इन चुनावों के लिए अक्टूबर माह में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। हिमाचल विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग (EC) ने सात सितंबर को शिमला में बैठक रखी है। इस बैठक में हाज़िर होने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी जिला डीसी बुलाए गए हैं। यदि अक्टूबर माह में आचार संहिता लगती है, तो नवंबर माह के पहले और दूसरे सप्ताह में मतदान होगा। ऐसे में हो सकता है कि कबायली क्षेत्रों में चुनाव बाद में भी हो सकता है। क्योंकि, नंवबर माह में कबायली क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाती है।

बीजेपी-कांग्रेस दोनों कर रहे अपनी जीत के दावे

विधानसभा चुनाव के लिए जहां चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। कई नए राजनीतिक दल भी हिमाचल में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। सरकार और विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर आमने सामने हैं। कांग्रेस मिशन रिपीट का दावा कर रही है, तो बीजेपी 50 प्लस के साथ मिशन डिफीट में जुटी हुई है। अब देखना यही है शय और मात के इस खेल में कौन बाज़ी मारता है।