इस साल के अंत में होने वाले दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग अक्टूबर के मध्य में कर सकता है। माना जा रहा है कि गुजरात के चुनाव जहां दिसंबर में हो सकते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में चुनाव नवंबर में कराए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में एक फेज में चुनाव करा सकता है, वहीं गुजरात में चुनाव दो फेज में होगा।
गुजरात में जहां भाजपा शासन में है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार चला रही है। ये भी गौर करते की बात है कि भाजपा को जहां इस बार गुजरात में सबसे कठिन चुनौती मिल रही है तो हिमाचल में कांग्रेस अंतरकलह से परेशान है।
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां अभी प्रारंभिक चरण में हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आयोग की टीम गुजरात का दौरा कर सकती है। इसके बाद जल्दी ही मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब चुनाव आयोग पूरी तरह वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों के जरिए मतदान कराने जा रहा है।