Follow Us:

शिमला में निर्वाचन आयोग ने किया चुनाव मतगणना पूर्वाभ्यास

समाचार फर्स्ट |

मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है। इसी बीच मंगलवार को पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी अजीत भारद्वाज और भूपेंद्र अत्री ने मतगणना के संबंध में जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 63-शिमला शहरी मतगणना केंद्र पर 11 टेबल, जबकि 64-शिमला ग्रामीण मतगणना केंद्र पर 9 टेबल लगाए जाएंगे। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया आरंभ करने, ईवीएम खोलने और मतगणना पूर्ण करने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया। साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होने बताया कि इस पूर्व अभ्यास कार्यशाला मे काउंटिंग सुपरवाईजर, कांऊटिंग ऐसिस्टेंट, माईक्रो ऑब्जर्वर और अन्य कर्मचारियों सहित 63-शिमला शहरी में 90 तथा 64-शिमला ग्रामीण में 90 अधिकारियों और  कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मतगणना प्रातः 8 बजे आरंभ होगी, जिसमें पहले पोस्टल वैलेट, उसके उपरांत ईवीएम मतगणना आरंभ की जाएगी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी और वैब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।