Follow Us:

चुनाव की पूरी जानकारी के लिए EC ने लॉच की ‘हिमाचल जनमत’ ऐप

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 'हिमाचल जनमत 2017' मोबाइल ऐप शुरू की है। इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति वोटर लिस्ट से लेकर पोलिंग स्टेशन ढूंढने, प्रत्याशियों की जानकारी हासिल कर सकता है।

इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए भी उसे कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि विभाग के विभिन्न प्रयासों के चलते 15 सितंबर तक 1.25 लाख नये मतदाता मतदाता सूचियों में शामिल किए गए जिनमें 18 से 19 वर्ष के 40 हजार 567 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।

राजपूत ने कहा कि नागरिक किसी भी समय ईवीएम के प्रयोग की जानकारी और वीवीपैट से डाले गए वोट की जानकारी हासिल कर सकेगा। इसी ऐप के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक मतदान केंद्रों में मुहैया करवाई जाने वाली विद्युत, पानी, शौचालय आदि विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ लोगों की जागरूकता से संबंधित वीडियो भी देख सकेंगे।