शिमला हॉट सीट मेयर डिप्टी मेयर के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी 32 पार्षद बैठक में पहुंच चुके हैं जबकि
सीपीआईएम की शैली और निर्दलीय पार्टी की रचना नहीं पहुंची हैं। बता दें कि बीते कल विपक्षी पार्षद बैठक में नहीं पहुंच पाए इसलिए मामला आज पर लटक गया था।
वैसे भाजपा ने अपने मेयर और डिप्टी मेयर फाइनल कर लिए हैं। मेयर डिप्टी मेयर के लिए तीन पार्षद दौड़ में है। संजीव ठाकुर, सत्या कौंडल और शैलेन्द्र चौहान। क्योंकि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की पहली पसंद सत्या कौंडल को बताया जा रहा है । यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो उनका मेयर बनना भी लगभग तय माना जा रहा है। जबकि शैलेन्द्र चौहान को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। कोरम पूरा न होने की स्थिति के चलते बीते कल मेयर डिप्टी मेयर नहीं बन सके इसलिए बैठक स्थगित हो गई थी।