प्रथम नवरात्रि के दिन परिवहन मंत्री जीएस बाली ने परिवहन विभाग को नया तोहफा दिया है। गुरुवार को बाली ने जिला कुल्लू से हिमाचल पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर दी है। बाली ने बसों को कुल्लू बस अड्डे से हरी झंडी देकर रोहतांग की और रवाना किया और खुद भी बस का लुत्फ उठाया।
हिमाचल में इलेक्ट्रिकल बसें चलने से निगम में पहली बार सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र में यह नई शुरुआत का पहला कदम है। इस दौरान बाली ने कहा कि 50 और इलेक्ट्रिकल बसें आ रही हैं और अब इन बसों की सुविधा प्रदेश के सभी शहरों में दी जाएंगी। इसी के साथ हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जहां इलेक्ट्रिकल बसें चल रही हैं। परिवहन विभाग में पिछले पांच सालों में भरपूर विकास हुआ है और जल्द ही ये इलेक्ट्रिक बसें भी प्रदेश की रोनक बढ़ाएंगी।
जानकारी के मुताबिक, अभी तक बसों को किराया नर्धारित नहीं किया गया है लेकिन परिवहन मंत्री ने जल्द से जल्द इसका किराया निर्धारित करने के आदेश दे दिए हैं। रही बस सेवाओं की बात तो सर्दियों में बसें रोहतांग जाने के बजाय मंडी-कुल्लू और कुल्लू-मनाली रूट पर चलेंगी।