<p>हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रमुख सलाहकार राजेंद्र स्वदेशी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल न कर लाखों कर्मचारियों का दिल तोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना शेयर 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी तो कर दिया पर यह कर्मचारियों को रास नहीं है हमें सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए इससे कम पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजेंद्र स्वदेशी ने कहा कि अब पेंशन की गुहार तपोवन के द्वार के अंतर्गत 14 दिसम्बर को तपोवन में भारी संख्या में पहुंचा जाएगा। क्योंकि, अभी तक पुरानी पेंशन की लड़ाई खत्म नहीं हुई और तब तक खत्म नहीं होगी जब तक पेंशन बहाल नहीं कर दी जाती । लोकतंत्र में रहने वालों को ठगा जा रहा है ।</p>
<p>राजेंद्र ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका है और बर्दास्त से बाहर है। अगर सरकार ने अभी भी प्रताड़ित लोगो की आवाज नही सुनी तो पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को और तेज किया जाएगा हम चुप बैठने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जेटली जी 4 फीसदी का झुनझुना हमें नहीं चाहिए इसे आप अपने लिए रखिए। हमें उस पेंशन को दीजिये जो आप लेते हैं।</p>
<p>संघ ने सभी पेंशन विहीनों से आग्रह किया है कि शीतकालीन सत्र में तपोवन आएं। क्योंकि अन्याय के खिलाफ हम सब को मिल कर लड़ना है और वर्तमान सरकार से हमे अपनी लूटी हुई अमानत ,पुरानी पेंशन वापिस लेनी है। राजिन्द्र स्वदेशी ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है स्वयं सर्वोच्च न्यायालय कहता है।</p>
<p>अंतरराष्ट्रीय मजदूर संघ ने भी माना है कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का एक सम्पत्ति अधिकार है अर्थात ये कर्मचारियों के वेतन का हिस्सा है। मानव अधिकार होते हुए भी भी हमें क्यों इस अधिकार से केंद्र सरकार वंचित रखने पर तुली है। हमें अपना संवैधानिक अधिकार चाहिए अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए जोकि अति आवश्यक है।</p>
<p>राजेंद्र स्वदेशी ने बताया कि हमने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुहिम चलाई है ना कि नेशनल पेंशन स्कीम में सुधार के लिए केंद्र सरकार इस पर गौर करे। क्योंकि इस नेशनल पेंशन स्कीम से पूरे हिंदुस्तान के 60 लाख कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। हमें किसी भी कीमत पर नेशनल पेंशन मंजूर नहीं। हमारे पास तीन करोड़ वोट बैंक है। जो पुरानी पेंशन बहाली की बात कहेगा वे ही राजनीतिक दल भारत में 2019 राज करेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है हम अपना अधिकार लेकर रहेगें।</p>
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…
Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…
Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …
मेष: आज का दिन पुरानी यादों को ताज़ा करेगा। सकारात्मक घटनाएं दिन भर आपके चेहरे…