Follow Us:

मंड़ी में रोजगार मेला शुरू, युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नवनीत बत्ता |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी में स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ अपने उस समय का जिक्र किया जब वह खुद रोज़गार की तलाश में घूमा करते थे। लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला, फिर उन्हें राजनीति में कदम रखना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कैबिनेट बैठक में प्रयास रहता है कि प्रदेश के युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में रोजगार के नए द्वार खोले जा सके। उन्होंने कहा कि हर कैबिनेट बैठक में युवाओं को नौकरियां दें, इस तरह का प्रयास किया रहता है। शिक्षा के क्षेत्र में एक साल में बीजेपी सरकार ने लगभग तीन हजार नौकरियां दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी कंपनियों में भी रोजगार को अच्छा बताया और कहा हिमाचल के ही कई युवा हैं जिन्होंने अच्छी डिग्रियां हासिल कर खुद को अब बड़े लेवल पर स्थापित किया है। हिमाचल के युवाओं ने निजी कंपनियों में बड़े-बड़े पदों पर काम कर प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने मंडी के रोजगार मेले को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है।