Follow Us:

कांगड़ा : सील इलाकों में प्रशासन घर तक पहुंचा रहा है राशन

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना से बचाव के लिये प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है । खासकर उन इलाकों में जहां से संक्रिमत लोग सामने आ रहे है । ग्राम पंचायत राजोल के अनूही गांव में कोरोना पाजीटिव का मामला सामने के बाद प्रशासन ने  पंचायत राजोल के साथ आंवल को  सील कर दिया । इस दौरान प्रशासन लोगों को हर जरुरी सामान उनके घर तक पहुंचा रहा है ।

इस अभियान के तहत स्थानीय डिपु के सेल्समैन वाहन चालक के साथ  पंचायतों के वार्ड वाइज पहुंच रहे हैं और  राशन वितरित  किया जा रहा है ।  लोगों का कहना है कि 2 माह के कोटे के साथ फ्री चावल और काले चने उनको दिये जा रहे हैं । तेज धूप में भी डिपो होल्डर अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं । आज ठेहडू और भलेरा के वाशिंदों को प्रशासन ने लोगों को घर द्वार राशन पहुंचाने का काम किया है । लोगों के घरों तकक जब राशन पहुंचा तो लोगों ने डिपो होल्डर के साथ साथ ज्वाली के एसडीएम सलीम आजम और प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।