Follow Us:

तृतीय श्रेणी की भर्ती में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अब 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

डेस्क |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भर्ती संबंधी प्रक्रिया में पारदर्शिला लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तृतीय श्रेणी की भर्ती में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को खत्म करके लिखित परीक्षा के अंकों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।

अब तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा 85 अंकों से बढ़ाकर 100 अंकों की करने का फैसला लिया है। यानी अब तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती का फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा के बाद ही घोषित कर दिया जाएगा।

सरकार के इस फैसले से एक और जहां भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी तो वहीं दूसरी तरफ फाइनल रिजल्ट भी जल्दी आएगा। क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में काफी समय लग जाता था। जिससे रिजल्ट घोषित होने में देरी हो जाती थी।

हमीरपुर कर्मचारी आयोग ने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाया था। सरकार ने इसे मंजूरी देते हुए तृतीय श्रेणी की भर्ती में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिखित परीक्षा के अंकों को 85 से बढ़ाकर 100 करने का फैसला लिया है।