भले ही मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हुए व तीन नए मांत्रियों को बने हुए 3 माह से ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है। लेकिन अभी तक सचिवालय के मुख्य गेट पर लगे मांत्रियों के फट्टे में पुराने ही नाम और विभाग चल रहे है। इसी मुख्य गेट से मुख्यमंत्री सहित मंत्री दिन पर गुज़रते है लेकिन विभाग ने आज तक इनमें बदलाब करने की ज़हमत नहीं उठाई है। इस फट्टे में अभी मुख्यमंत्री समेत 9 मांत्रियों के नाम उनके पुराने पदनामों के साथ चल रहे है।
इस फट्टे के मुताबिक़ अभी भी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज है, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी व कृषि मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य है। इसी तरह वन और परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर है। इससे सरकार और विभागों की कार्यप्रणाली का पता चलता है कि प्रदेश में कितनी जल्दी काम हो रहे हैं।