पूर्व सैनिकों की भर्ती अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएगी। नई सरकार के फरमान के बाद पूर्व सैनिक अब सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से नई जॉब हासिल नहीं कर पाएंगे। प्रदेश में 807 पूर्व सैनिकों की भर्तियां विभिन्न विभागों में होनी हैं। इन भर्तियों को फिलहाल रोक दिया गया है। अब सभी भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होंगी।
नई भर्तियों के लिए सैनिक कल्याण विभाग ने जनवरी में पूर्व सैनिकों के इंट्रव्यू के कॉल लेटर भेजने थे, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं सैनिक कल्याण विभाग ने सरकार से इस सारे मामले पर जवाब मांगा है।
सैनिक कल्याण के निदेशक ब्रिगेडियर SK.Verma का कहना है कि सरकार को साफ करना होगा कि नई भर्तियों की प्रक्रिया कब और किस तरह से होंगी,जब तक सरकार पूरी तरह स्थिति साफ नहीं करती तब तक भर्तियों की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती। उन्होंने सरकार से ये भी कहा है कि नई भर्तियों में पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि चयन प्रक्रिया पर कोई सवाल ना उठे।