सरकार के विकास कार्यों को छि‍पा कर भाजपा के एजेंट बनने वाले अफसरों का होगा पर्दाफाश : चौधरी सुरेंद्र काकू

|

  • कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल मिला

  •  50 लाख रुपये की लागत से वन विभाग का नया रेंज कार्यालय बनेगा

  • पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीण विकास कार्यों की जानकारी दी


Kangra Development: पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार गांव-शहर और चंगर-पलम क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि काँगड़ा क्षेत्र को जल शक्ति विभाग का नया मण्डल दिया गया है, जिससे लोगों की पेयजल व सिंचाई समस्याएं दूर होंगी।

इसके साथ ही कांगड़ा में 50 लाख रुपये की लागत से वन विभाग का रेंज कार्यालय बनेगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री सुक्खू जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से फॉरेस्ट गार्ड भवन बनाए जाएंगे, जिससे वन सुरक्षा और हरित क्रांति को गति मिलेगी।

चौधरी सुरेंद्र काकू मंगलवार को “चलो गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत गांव महेरना पहुंचे। यहां ग्रामीणों द्वारा अपने खर्चे से बनाए गए 4 लाख रुपये के कॉमन हॉल का उद्घाटन पूर्व विधायक ने किया। उन्होंने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह हॉल भविष्य में गांव के सभी कार्यों के लिए उपयोगी रहेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सरकारी अधिकारी सरकार के विकास कार्यों को छुपा रहे हैं और भाजपा के एजेंट बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारियों का पर्दाफाश किया जाएगा और गरीब जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी।