Follow Us:

मुख्य सचिव बदलने पर पूर्व विधायक ने उठाए सवाल, ‘3 प्रधान सलाहकार क्यों बनाए?’

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सरकार को हर मोर्चे पर विफ़ल करार दिया है. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सवाल सरकार पर उठाती रही है

पी.चंद |

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सरकार को हर मोर्चे पर विफ़ल करार दिया है. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सवाल सरकार पर उठाती रही है उसको सरकार खुद ही सिद्ध कर देती है. सरकार ने मुख्य सचिव को बदलकर तीन प्रधान सलाहकार क्यों बनाएं?

उन्होंने कहा कि रणधीर शर्मा विपक्ष के नेता को भाषा पर सयंम रखने की सलाह दे रहे हैं इससे पहले वह मुख्यमंत्री को भी अपनी भाषा शैली को सुधारने के लिए समझाएं. सरकारी हेलिकॉप्टर के दुरूपयोग को लेकर सवाल पूछना सभी का अधिकार है लेकिन मुख्यमंत्री का ये कहना कि हेलिकॉप्टर किसी के टब्बर का नहीं है कहां की मर्यादा है.

हिमाचल की जयराम सरकार में हर वर्ग परेशान है. पेपर लीक हो रहे हैं, माफ़िया चरम पर है, अफ़सरशाही बेकाबू है, महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. बरसात में भारी नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है. अभी पिछले साल के नुकसान का मुआवज़ा भी लोगों को मिल नहीं पाया है. जिनको मुआवज़ा मिला वह भी नाममात्र का है.