हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीनों कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक संचालित की जाएंगी। इसके अलावा आठवीं कक्षा की 27 नवंबर से 7 दिसंबर और नौवीं कक्षा की 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक संचालित की जाएंगी।
तीनों कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 9:45 से दोपहर बाद 1:00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 9:45 बजे केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र आंवटित कर दिए जाएंगे और 15 मिनट उन्हें प्रश्नपत्र पढ़ने को मिलेंगे। 10 बजे से उत्तर पुस्तिका दी जाएगी एवं पेपर शुरू होगा।