Follow Us:

आबकारी और कराधान विभाग हमीरपुर ने GST अधिनियमों के तहत वसूले 2.27 लाख का जुर्माना

मृत्युंजय पुरी |

जिला हमीरपुर में आबकारी और कराधान विभाग द्वारा सड़क निरीक्षण के दौरान पिछले दो दिनों में जीएसटी अधिनियमों के तहत 5 लाख 27 हजार 732 रुपए का कर एवं जुर्माना वसूला गया।  विभाग की दो टीमों द्वारा यह कारवाई की गई । शहर के बीड़ी विक्रेता से जुर्माने के तौर पर 2 लाखा 48 हजार 732 रूपए वसूले गए जबकि एक अन्य मामले में ट्रांसमिशन फर्म से 1 लाख 98 हजार रुपए वसूले गए।

इसके अलावा  एक सीमेंट के व्यापारी से और मार्बल व्यापारी से कर और जुर्माना वसूला गया। टीमों की अगुवाई सह आयुक्त राज्य कर हमीरपुर अनुराग गर्ग एवं सह आयुक्त राज्य कर हमीरपुर निष्ठा बाली द्वारा की गई। टीमों के आबकारी अधिकारियों में संजीव मेहरा, मनोज ठाकुर, नितिन गुप्ता, राजेश कुमार ,संजीव शर्मा एवं विकास शर्मा शामिल रहे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी हमीरपुर नविंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आगे भी इस तरह की कारवाइयां जारी रहेगी।