आबकारी विभाग ने मारे छापे, जंजैहली क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लाहन व देसी शराब पकड़ी, पुलिस को सौंपे मामले
चुनावों को देखते हुए प्रदेश का आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री व कच्ची शराब का धंधा करने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है। बुधवार को विभाग की एक टीम जिसमें विजय कुमार एसीएसटीई, एसटीईओए नूतन ठाकुर व सुनील कुमार शामिल रहे ने जंजैहली क्षेत्र में दो मामले पकड़े।
राज्य कर एवं एक्साइज विभाग उपायुक्त मंडी जिला मनोज डोगरा ने बताया कि पहले मामले में 95 लीटर लाहन बरामद की गई तथा उसे मौके पर विभाग की टीम ने नष्ट किया। दूसरे मामले में 18 डिब्बे जिसमें 216 वीआरवी संतरा देसी शराब की बोतलें थी को अवैध तौर पर स्टोर करके रखे हुए बरामद किया गया।
एक अन्य मामले में प्रकाश चंद व चालक जसवंत की टीम ने एक सूचना के आधार एक निजी करमें में दबिश देकर वहां से 33 डिब्बे व 6 बोतलें वीआरवी संतरा देसी शराब पकड़ी। यह मात्रा 5 डिब्बों से अधिक होने के चलते जंजैहली पुलिस को मामला सौंप दिया गया।
पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके शराब को जब्त कर लिया. मनोज डोगरा ने बताया कि इन मामलों में कुल 51 बाक्स शराब के पकड़े गए जबकि 95 लीटर लाहन को जब्त करके नष्ट किया गया।