Follow Us:

जंगल में बार-बार फेंकी जा रहीं एक्सपायर्ड दवाइयां, हरियाणा से है कनेक्शन

समाचार फर्स्ट |

सोलन के कसौली के लोघ गांव के जंगल में एक्सपायर दवाइयों की खेप बरामद हुई है। सभी दवाइयां हरियाणा के करनाल में बनी हैं और इन्हे एक्सपायर होने पर खुले में फेंक दिया गया था। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि प्रदूषण और पर्यावरण विभाग ये पता नहीं लगा पाया है कि दवाइयों की खेप किसने फेंकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनका स्टोर बद्दी में भी है। खुले में फेंकी दवाइयों पर कंपनी का नाम और एक्सपायरी डेट, डिस्पैच नंबर लिखा हुआ था।

पहले भी फैंकी जा चुकी है दवाइयों की खेप

ये पहली बार नहीं जब यहां एक्सपायरी दवाइयों की खेप मिली हो। इससे पहले भी दो बार इसी जगह पर दवाइयों की खेप मिली है। स्थानीय लोग पंचायत और स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि कंपनी एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को डिस्पोज करने के खर्चे से बच रही है और बार बार खुले में दवाइयां फेंक कर लोगों को परेशान कर रही है।