Follow Us:

फाहल पंचायत बदलने के लिए धोखे से करवाए गए हस्ताक्षर, ग्रामीणों ने दी आपत्ति

|

Fahal Panchayat change protest: ग्राम पंचायत फाहल के टीका प्लासी के ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचे और पंचायत न बदलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों ने धोखे से सड़क, राशन कार्ड और अन्य सुविधाओं के लिए हस्ताक्षर करवाए थे, लेकिन बाद में पता चला कि इन हस्ताक्षरों का उपयोग पंचायत बदलने के लिए किया गया था।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्तमान में फाहल पंचायत में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे सड़क, पटरवारघर, सोसायटी, और चिकित्सालय। ऐसे में वे किसी अन्य पंचायत में नहीं जाना चाहते। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी पंचायत पूरी तरह से सुविधाजनक है और इसलिए इसे न बदला जाए।

ग्रामीण पुष्पा देवी ने बताया कि फाहल पंचायत में ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, और उन्हें किसी नई पंचायत में जाने का कोई लाभ नहीं दिखता। वहीं, ग्रामीण अनुराधा और पूनम कुमारी ने भी यही कहा कि उनका मन फाहल पंचायत में ही रहने का है और उन्होंने हस्ताक्षरों को गलत तरीके से लिया गया बताया।