हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है। इन चुनावों में ड्यूटी के दौरान यदि किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजा मिलेगा। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान किया है। इसी तरह चुनाव ड्यूटी में स्थायी अपंगता होने पर कर्मचारी के लिए पांच लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है।
पिछले पंचायती राज चुनाव में 4 कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। जिनके परिजनों को चुनाव आयोग की ओर से मुआवजा दिया गया था। ये मौत चाहे किसी हादसे में हो या किसी अन्य वजह से कर्मचारी को मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल पंचायती राज शहरी निकायों के चुनावों का ऐलान हो चुका है। जबकि पंचायत चुनावों का जल्द ही ऐलान हो सकता है। क्योंकि 21 जनवरी तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया ख़त्म करने का समय है।