-
कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में सर्राफा कारोबारी परिवार को लूटने की साजिश
-
रसोइए ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर की वारदात, परिवार अस्पताल में भर्ती
-
नेपाली मूल का रसोइया फरार, पुलिस सत्यापन न कराने से मुश्किलें बढ़ीं
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सर्राफा कारोबारी परिवार को लूटने की नीयत से उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि घटना में शामिल व्यक्ति नेपाली मूल का था, जिसे परिवार ने अपने घर में रसोइए के रूप में रखा था। परिवार की बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने रसोइए का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था।
घटना सोमवार देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अचानक अस्वस्थ हो गए। हालत बिगड़ती देख पड़ोसियों ने तुरंत सभी को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया।
घटना के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य ऋषि मल्होत्रा, जो कि किडनी ट्रांसप्लांट मरीज हैं, उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। लेकिन रसोइया फरार पाया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार द्वारा रसोइए का थाना सत्यापन नहीं कराया गया था, जिससे उसकी पहचान व पता लगाना फिलहाल मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोग भी आरोपी रसोइए के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन मामले की जांच लगातार जारी है।