Categories: हिमाचल

करंट लगने से हुई युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप

<p>गत दिवस यहां के समीपी पंचायत टरवाड के गांव मिओठ में करंट लगने से हुई युवक की मौत पर परिजनों ने नयना देवी के सामुदायिक स्वास्थ्य&nbsp; केंद्र के डाक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है आज नयना देवी में पत्रकारों के साथ अपना ब्यान साझा करते हुए परिजनों ने कहा कि नयना देवी के गांव घ्वांडल में अगर डाक्टर ठीक समय पर इलाज करते तो उनके बेटे की जान बच&nbsp; सकती थी।</p>

<p>उन्होंने आरोप लगाया कि जब सुबह 7 बजे मूर्छित&nbsp; अवस्था में जगदेव को स्वास्थ्य केंद्र घ्वांडल में लाया गया तब डाक्टर अपने&nbsp; कमरे में आराम फरमा रहे थे तथा जब जगदेव के बारे में&nbsp; डाक्टरों को बताया कि हालत गम्भीर है तो डाक्टरों ने कहा कि उनकी ड्यटी नहीं है और दूसरे डाक्टर की ड्यूटी है। जब परिजन दूसरे डाक्टर के पास गए तो उसने भी यही कहा कि उसकी ड्यूटी नहीं है। ऐसे में अस्पताल में बैठे फार्मासिस्ट ही&nbsp; जगदेव को देख रहे थे क्योंकि जगदेव की हालत काफी नाजुक थी जबकि, डाक्टर एक दूसरे की ड्यूटी बताते बताते रहे तथा उधर 2 घंटे बीत जाने के बाद&nbsp; जगदेव ने अपने प्राण त्याग दिए तथा डाक्टर्स नहीं पहुंचे।&nbsp;</p>

<p>मृतक के परिजन ने बताया कि घवांडल&nbsp; में यह डॉक्टरों का कैसा वर्ताव है जबकि एक इमरजेंसी में उन्हें मरीज को देखना चाहिए था ऐसे में वो एक दुसरे की ड्यूटी में ही समय गंवाते रहे तथा यह डॉक्टरों की एक बड़ी गलती है ! गोर हो कि गत दिवस नयना देवी के समीपी पंचायत टरवाड के गाँव मिओठ में आटे की चक्की की मोटर को लगाते हुए करंट लग गया था तथा उसे उसी समय घ्वांडल&nbsp; में लाया गया जिसे काफी देर के बाद देखने के बाद मृत घोषित कर दिया था। यहां यह बता दें कि वर्तमान&nbsp; में नयना देवी में मात्र एक ही अस्पताल है नयना देवी के साथ लगते कई गांव के मरीज यहां आते हैं तथा ऐसे में डाक्टरों का व्यवहार का अगर यही हाल रहा तो किसी भी मरीज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है ।<br />
&nbsp;</p>

<p>उधर जब इस सबंध में बीएमओ मार्कंड डाक्टर परवीन&nbsp; से पूछा तो उन्होंने कहा अभी तक कोई भी लिखित रूप से शिकायत नहीं आई है ऐसे में जब शिकायत आयेगी तो वो इस बात का पता करेंगे कि किस डाक्टर की&nbsp; ड्यूटी थी तथा आगामी कार्यवाई लाई जायेगी।</p>

<p>वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नयना देवी के इस अस्पताल में डाक्टरों का यही हाल है तथा एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं तथा कभी भी अपनी&nbsp; ड्यूटी को नहीं समझते तथा सारा बोझ फार्मासिस्टों पर छोड़ रखा है तथा जब जगदेव को भी मूर्छित अवस्था में यहां&nbsp; लाया गया था परन्तु डाक्टरों का एक दुसरे&nbsp; की ड्यूटी बताते रहे और तब तक&nbsp; जगदेव दम तोड़ गया।&nbsp; परिजनों ने&nbsp; सरकार से डाक्टरों के खिलाफ अब कार्यवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे डाक्टर अगर अस्पताल में रहे तो मरीजों का क्या हाल होगा ऐसे में इन डाक्टर्स के खिलाफ सरकार कार्यवाई करे।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: फोरलेन के दोनों तरफ 100 मीटर तक लागू रहेगा टीसीपी एक्ट

  पधर/ मंडी:  प्रदेश में नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) फोरलेन के दोनों तरफ…

2 hours ago

जस्टिस तरलोक चौहान बने हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

HimachalHighCourt: हिमाचल हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश…

2 hours ago

Hamirpur News: 100 वर्षीय सूबेदार निक्कू राम की विशेष मौजूदगी में सेना में मैकेनिकों की सेवाओं का महत्व बताया

EME Rising Day Celebration: इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियर (ईएमई) का 82वां राइजिंग डे समारोह कटोच पैलेस…

2 hours ago

हिमालय क्षेत्र में इको टूरिज्म के लिए कार्य योजना होगी तैयार: बाली

धर्मशाला।  हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के…

2 hours ago

Hamirpur News: बेटियां होती हैं घर-परिवार की नींव: सुरेश कुमार

Hamirpur News: महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को भोरंज क्षेत्र के गांव सुलगवान…

3 hours ago

Hamirpur News: छात्राओं को दिखाई पोस्ट ऑफिस, बैंक और थाने की कार्यप्रणाली

  Girls empowerment exposure visit: बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी…

3 hours ago