पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। 23 जनवरी के बाद शिमला में साल की दूसरी बर्फबारी हो रही है। लगभग एक माह तक सूखा रहने के बाद अचानक बदले हिमाचल के मौसम से शिमला सहित कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जिससे किसान बागवान खुश नज़र आ रहे हैं।
बारिश न होने से सूखे के चलते जिले में गेहूं, मटर, सरसों समेत सीजनल सब्जियों पर सूखे का संकट छाने लगा था। जबकि बर्फबारी की कमी से सेब की फसल पर भी विपरीत असर पड़ रहा था। अब ताज़ा बारिश और बर्फबारी से फसलों को संजीवनी मिल गई है। उधर हिमाचल के पर्यटन भी बर्फबारी न होने से लड़खड़ा रहा था अब सीजन जाते जाते ही सही पर्यटन में भी पंख लगने की आस बंधी है। लगभग एक महीने के लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश और बर्फबारी किसानों के चेहरे पर रौनक लेकर आई है।