कुल्लू में सब्जी किसानों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह धरना आढ़तियों की मनमानी के खिलाफ किया गया। किसानों का कहना है कि आढ़ती सब्जी मंडी में किसानों को उनकी उपज का सही भाव नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शन से मंडी में माल की बोली नहीं लग पा रही है।
किसानों का आरोप है कि सोमवार को सब्जी मंडी में अच्छी क्वालिटी का मटर पिछले 92 रुपए किलो बिका था। लेकिन उसी मटर को आढ़ती मंगलवार को 50 रुपए प्रति किलो से ज्यादा भाव पर खरीदने का तैयार नहीं हैं।
किसानों ने प्रशासन और सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। सैंज के घाटी के किसान सूरत राम, चमन, महेन्द्र, सुख राम ने बताया कि टकोली सब्जी मंडी में आढ़तियों व व्यापारियों की मिलीभगती के कारण किसानों को मटर का सही दाम नहीं मिल रहा है।