Follow Us:

गोपालपुर जू में जल्द गूंजेगी नई शेरनी की दहाड़

➤ गोपालपुर जू में जल्द आएगी नई शेरनी
➤ गुजरात से लाई जाएगी मादा शेरनी
➤ जू में पार्किंग और सुविधाओं के लिए प्रपोजल भेजा

समित, हमीरपुर


पालपुर जू में जल्द ही शेरों की दहाड़ और ज्यादा गूंजने वाली है। वन विभाग के वाइल्डलाइफ डिवीजन द्वारा गुजरात से एक मादा शेरनी लाने की तैयारी की जा रही है। इस कदम का उद्देश्य जू में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी कर लोगों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना है। फिलहाल जू में दो शेर और एक शेरनी पहले से मौजूद हैं, लेकिन वन विभाग इस संख्या को और बढ़ाकर जू को आकर्षण का मुख्य केंद्र बनाना चाहता है।

वन विभाग ने गुजरात सरकार के साथ इस विषय पर पत्राचार शुरू कर दिया है और जल्द ही आवश्यक अप्रूवल मिलने की उम्मीद जताई है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी, शेरनी की गोपालपुर जू में एंट्री करवाई जाएगी।

वहीं, वन वाइल्डलाइफ विभाग के उप अरण्यपाल रेगीनाल्ड रायस्टोन ने बताया कि जू में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए भी काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जू आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की कमी का सामना करना पड़ता है, जिसे दूर करने के लिए वन विभाग ने प्रदेश सरकार को एक विस्तृत प्रपोजल भेजा है। स्वीकृति मिलते ही गोपालपुर चिड़ियाघर के जीर्णोद्धार कार्य और पार्किंग सुविधाओं का निर्माण शुरू होगा।

जू में नए मेहमान के आगमन से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।