Follow Us:

दूर होगा खाद का संकट, होशियारपुर से हिमाचल पहुंची सप्लाई, जल्द शुरू होगा वितरण

डेस्क |

हिमाचल में चल रहे खाद के संकट के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि हिमाचल में अब जल्द ही खाद का संकट दूर होने वाला है। सरकार ने प्रदेश में खाद के संकट को दूर करने के लिए  2539 मीट्रिक टन खाद मंगवाई है।

रविवार को ये खाद गुजरात के कांडला स्थित इफ्को के प्लांट से होशियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां से रविवार रात को इस खाद को हिमाचल के सभी जिलों को वितरण कर दिया गया है। उम्मीद है कि आज से सोसायटियों के माध्यम से ये खाद किसानों को मिलना शुरू हो जाएगी।

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में गेहूं की बिजाई का काम जोरों पर है। गेहूं बिजाई के लिए किसानों को गेहूं बीज और खाद उपल्बध न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि समय पर बीज और खाद न मिलने से किसानों को गेहूं बिजाई करने में देरी हो रही है। किसान रोजाना खाद और बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं पर भी खाद नहीं मिल रही। वहीं, सरकार और कृषि विभाग का कहना है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी।