सोलन के बस अड्डा इंचार्ज से झगड़े के आरोप में दो चालकों को सस्पेंड किया गया है। वहीं, चालक खुद को निर्दोष बता रहे हैं और चालकों का आरोप है कि एक तरफा कार्रवाई की गई है। एचआरटीसी के बस चालक घायल अवस्था में सोलन के अस्पताल में उपचाराधीन है चालक का आरोप है कि अड्डा चालक ने उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया और उच्च अधिकारियों की सांठ गांठ से उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया है।
बस चालक ने यह भी कहा कि उस की अड्डा इंचार्ज से काफी समय से मनमुटाव चल रहा था जिसका गुस्सा अड्डा इंचार्ज ने उनसे मार पीट कर के निकाला और इस घटना पर अधिकारियों के साथ मिल कर एक तरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करवा दिया।
चालक का कहना है कि अड्डा इंचार्ज का बर्ताव वहां किसी भी चालक से सही नहीं है। वह सभी से गाली गलौच करता है जिसकी वजह से वहां काम करने का वातावरण बिलकुल खराब हो चुका है, लेकिन जब इस बारे में एचआरटीसी के आरएम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो कर्मचारियों ने मिल कर अड्डा इंचार्ज को मारा है जिसके चलते दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।