-
आरोपी युवक द्वारा वीडियो बनाकर धमकाने और पैसों की मांग करने की बात कही गई
-
युवती की शिकायत पर थाना छोटा शिमला में एफआईआर दर्ज, गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत
Sexual assault FIR Shimla: शिमला के थाना छोटा शिमला में एक 24 वर्षीय युवती ने एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने एफआईआर संख्या 30/25, दिनांक 08/04/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 64, 115(2), और 351(3) के अंतर्गत मामला पंजीकृत करवाया है।
शिकायत में युवती ने बताया कि वह अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ रहती है और आरोपी युवक उसके पड़ोस में रहता था। वर्ष 2019 में युवक की बहन के माध्यम से उनकी जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हुई और वह उसे शिमला में कई जगहों पर मिलने बुलाने लगा।
युवती के अनुसार, वर्ष 2022 में युवक ने उसे ब्लैकमेल किया कि वह उसके घर आकर उसकी बदनामी करेगा। डर के कारण वह उससे मिलने गई, जहां आरोपी ने पहले मारपीट की, फिर जंगल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवक ने बार-बार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने और पैसों की मांग शुरू कर दी।
शिकायत में यह भी कहा गया कि युवक ने 08 अप्रैल 2025 को फिर से उसे धमकाया कि वह उसके परिवार के सामने आकर सबकुछ बता देगा और उसे घर से घसीट कर निकालेगा। इसी डर से वह एच.पी.यू. जाने का बहाना बनाकर घर से निकली। आरोपी युवक ने उसे आईजीएमसी के पास मिलिट्री अस्पताल रोड पर बुलाया और कार में जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती ने मना किया, तो उसने उसे लात-घूंसे और डंडों से पीटते हुए कुफ्टाधार रोड तक ले गया, जहां जंगल में गाड़ी रोककर उसने फिर से जान से मारने की धमकी दी और कहा कि या तो वह उसके साथ संबंध बनाए या उसे दो लाख रुपए दे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और संबंधित धाराओं में आरोपी की तलाश जारी है।