शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत धरोगडा के गांव नालटू नतराड में जंगल में लगी आग के कारण दो मकानों जल कर खाक हो गए और बहुत से फलदार पौधे जल गए। नायब तहसीलदार जलोग, दिलीप वर्मा ने बताया कि वीरवार को ग्राम पंचायत धरोगडा के जंगलों में लगी आग के कारण रोशन लाल पुत्र ताराचंद के दो मकानों में लग गयी।
गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ क्योंकि जिन मकानों में आग लगी उसमें कोई भी नहीं रहता था। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों के फलदार पौधे भी आग की चपेट में आए हैं। पटवारी शबनम को मौके पर नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।
उधर कोटगढ़ क्षेत्र के टिक्कर में जंगल में आग लगी हुई थी और इस आग से टिक्कर में HPMC के CA स्टोर को भी काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार CA स्टोर में प्लास्टिक बीन, कुछ दस्तावेज, रेफ्रिजशन, PVC पाइप जलकर नष्ट हुए हैं। इसके अतिरिक्त चैम्बर में रखा गया 560 मीट्रिक टन सेब को इनके अधिकारियों के आने पर खोला जाएगा और तब पता चलेगा कि इससे कुल कितना नुक्सान हुआ है। इस आगजनी से किसी को जानी नुक्सान न हुआ हैl