जोगेंदर नगर उपमंडल के विकास खंड चोंतड़ा की संगनेहड पंचायत में शनिवार देर रात एक बड़ी आगजनी की घटना हुई, जिसमें आठ कमरों की करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति राख होने से बच गई। आग मकान में रखी सूखी घास और लकड़ी में लगी, जिससे आसपास के रिहायशी मकानों को भी खतरा पैदा हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग ने मिलकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दो ग्रामीणों को मामूली चोटें भी आईं। प्रभावित परिवार के मुखिया कृष्ण कुमार ने बताया कि इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों के प्रयासों से आठ कमरों की इमारत बच गई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग के कारणों की जांच शुरू की। तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि कानूगो की रिपोर्ट आने के बाद ही प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। दमकल विभाग के प्रभारी कर्म चंद ने इस घटना की पुष्टि की और आग को समय रहते नियंत्रित करने में ग्रामीणों की भूमिका की सराहना की।