Follow Us:

ट्रेनिंग सेंटर में बनेगा संग्रहालय, बढ़ेगा पर्यटन आकर्षण

|

  • आपदा में अग्निशमन विभाग की अग्रणी भूमिका की सराहना

  • बल्देयां पंचायत में फायर हाईड्रेन्ट लगाने और बजट देने की घोषणा

  • ट्रेनिंग सेंटर में संग्रहालय और जमीन हस्तांतरण को लेकर अहम घोषणाएँ


बल्देयां, 14 अप्रैल। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि किसी भी आपदा के समय सबसे पहले अग्निशमन विभाग ही मोर्चा संभालता है। यह लोग अपने परिवार की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डालते हैं। वे आज बल्देयां स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय पुष्पांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक फायर सर्विस वीक मनाया जा रहा है, जो 1944 के बॉम्बे डॉक्स अग्निकांड में शहीद हुए जवानों की स्मृति में आयोजित होता है। उन्होंने इस दौरान विभाग की कार्यशैली की आलोचना करने वालों को यह समझने की सलाह दी कि अग्निशमन कर्मचारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, फिर भी वे सेवा में तत्पर रहते हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बल्देयां पंचायत में एक फायर हाईड्रेन्ट लगाया जाएगा और इसके लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि आग लगने की स्थिति में अग्निशमन वाहन को अन्यत्र नहीं जाना पड़े। उन्होंने यहाँ अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति और सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात भी कही।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्रेनिंग सेंटर को स्थायी रूप से विभाग को हस्तांतरित करने के लिए एफआरए के तहत प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि वहाँ विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके।

मंत्री ने एक संग्रहालय की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा, जो आर्मी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। बल्देयां एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और संग्रहालय इसे और अधिक आकर्षक बना सकता है।

इस मौके पर मंत्री ने अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और जवानों द्वारा प्रस्तुत अग्निशमन सेवाओं के प्रदर्शन का अवलोकन भी किया।

समारोह में एडीजी कम डायरेक्टर सतवंत अटवाल, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, डिप्टी कमांडेंट जनरल अरविंद कुमार, एसपी एसडीआरएफ अर्जित सेन, चीफ फायर अफसर संजीव कुमार, एसपी पंकज शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष, ग्राम पंचायत प्रधान और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।