Follow Us:

कांगड़ाः कमांडो ऑपरेशन ट्रेनिंग के प्रशिक्षुओं द्वारा सकोह में 28-29 को किया जाएगा फायरिंग अभ्यास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्थित कमांडो ऑपरेशन ट्रेनिंग के प्रशिक्षुओं द्वारा वाहिनी की बट्ट रेंज सकोह में 28 और 29 सितंबर को फायरिंग अभ्यास किया जाएगा। समादेशक, द्वितीय भारतीय रिजर्व वाहिनी, सकोह (धर्मशाला) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि इस वाहिनी में चल रहे कमांडो ऑपरेशन ट्रेनिंग के प्रशिक्षुओं द्वारा 27 सितम्बर के अतिरिक्त 28 और 29 सितम्बर को भी अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग अभ्यास सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने वाहिनी की बट्ट रेंज के आसपास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से अनुरोध करते हुए कहा है कि पंचायत के कार्यक्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को इस बारे में सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति और मवेशी 27 सितम्बर को फायरिंग रेंज की तरफ न जाऐं ताकि हर प्रकार से जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना के लिए यह कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगी।