हिमाचल के इतिहास में जयराम ठाकुर ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले राज्य के बने किसी भी किसी भी मुख्मंत्री ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शपथ नहीं ली है।जयराम हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में आज बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
राज्यपाल आचार्य के निर्देश पर मुख्य सचिव सुबह 11:00 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत करेंगे। राज्यपाल मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वीवीआईपी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।