Follow Us:

प्रथम राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंडी में शुरू

desk |

प्रथम राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंडी में शुरू, तीन दिन चलेगी, प्रदेश भर से 140 प्रतिभागी ले रहे हैं 12 प्रतिस्पर्धाओं में भाग

मंडी। प्रथम हिमाचल प्रदेश रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 रविवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान के बैडमिंटन हाल में शुरू हुई। आयोजन समिति की ओर से हेमंत कपूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 140 महिला पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो 12 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन कुमार ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय पीसी आनंद की स्मृति में लाला पीसी आनंदर मेमौरियल चेरीटेबल ट्स्ट द्वारा जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। डॉ मदन कुमार ने इसके लिए प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएं। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से पैरा टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैंपियन 2022 रहे घुमारवीं के कार्तिक शर्मा को 21 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर ट्रस्ट व संघ की ओर से सुभाष आनंद, सुनील आनंद, हेमंत राज वैद्य, अधीश राणा सचिव टेबल टेनिस संघ, सोमनाथ, संतोष कपूर, हरीश कपूर, यतीश शर्मा, अनिरूद्ध कपूर,विशाल शर्मा, विवेक कपूर, कुशल कपूर, राजेंद्र पाल राज, देविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।