इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में VVPAT मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें वोटर अपने वोट को कन्फर्म कर सकेंगे कि उनका वोट उसी कैंडिडेट को गया है, जिसको वोट दिया है। VVPAT में सात सेकेंड के लिए उनको वोट की स्लिप दिखाई देगी। हालांकि, स्लिप को मतदाता अपने साथ लेकर नहीं जा सकेंगे, लेकिन मतदान केंद्र में वह देख सकेंगे कि उनका दिया गया वोट सही उम्मीदवार को गया है या नहीं।
हिमाचल प्रदेश में VVPAT का इस्तेमाल पहली बार हो रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने शिमला में बताया कि मतदाताओं की शंकाओं और राजनीतिक दलों द्वारा EVM पर उठाए गए सवालों के बाद ये फैसला लिया गया है।