आम जनमानस में उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के आशय से 29 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया जा रहा है जिसे नई दिल्ली से दूरदर्शन पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा इस से संबंधित शपथ भी लोगों को दिलाई जाएगी जिसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोग लाइव ही प्रधानमंत्री के साथ ग्रहण करेंगे। हिमाचल में इस कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए माननीय युवा सेवा एवं खेल मंत्री के द्वारा 27 अगस्त को विधानसभा के समिति कक्ष में एक बैठक बुलाई गई जिसमें युवा सेवा एवं खेल विभाग की सचिव के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में सदन के समस्त माननीय विधायकों सहित विधानसभा में भी इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में निर्णय लिया गया की प्रदेश सरकार का युवा सेवा एवं खेल विभाग इस कार्यक्रम के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा और प्रदेश के सभी उपायुक्तों को शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग को पंचायती राज्य और ग्रामीण विकास विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग शिमला प्रदेश के शहरी विकास विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आइटीबीपी सेक्टर हेड क्वार्टर शिमला, एनएसएस नेहरू युवा केंद्र, अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागीता सुनिश्चित करवाने और इसे सफल बनाने हेतु उचित पग उठाने के लिए निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया ताकि 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय किया गया की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इस कार्यक्रम के प्रचार एवं प्रसार का कार्य करेगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सूचित किया गया कि उनके द्वारा पंचायत स्तर पर भी इस अभियान के लाइव प्रसारण और शपथ ग्रहण का प्रबंध किए गए हैं।
युवा सेवा एवं खेल विभाग की सचिव डॉक्टर पूर्णिमा चौहान ने अवगत करवाया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और विभाग द्वारा इस अवसर पर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद स्मारक प्रतिभा खोज हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन भी प्रत्येक जिले में करवाया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों को भी इन कार्यक्रमों में प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। मंत्री ने उन्होंने कि स्वच्छ हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल के संदेश के साथ इस अभियान को पूरे जोर-शोर से प्रदेश भर में मनाया जाए।