जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन कांगू में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अमीर को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया। जहां उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अमीर ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात मान ली है। अमीर ने बताया कि जिस स्थल पर रफीक का शव मिला है,उसी स्थल पर मामूली कहासुनी के उपरांत उसने एक पत्थर उठाकर रफीक के सिर पर कनपटी के पास जोर से मारा था। जिसके बाद रफीक बेसुध होकर झाड़ियों में गिर गया।
झाड़ियों में गिरने के बाद वह तब तक उस पर वार करता रहा जब तक कि रफीक की मौत नहीं हो गई। इसके बाद वह रफीक की बाइक लेकर मौके से चला गया और बढेडा में उसकी बाइक फेंकने के बाद वह एक बार फिर घटनास्थल पर यह सुनिश्चित करने पहुंचा कि रफीक की मौत हुई है या नहीं। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सुराग हासिल किए हैं। इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई चुन्नीलाल ने बताया कि आरोपी का पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि आगे छानबीन की जा रही है।