Follow Us:

परवाणू: स्लम एरिया में रहने वालों को मिले फ्लैट्स

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने परवाणू में स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए 15 करोड़ की लागत से बने फ्लैट्स का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परवाणू हिमाचल का प्रवेशद्वार है और इसका साफ-स्वच्छ होना जरूरी है, ताकि यहां आने वाले लोगों पर हिमाचल का पहला ही इंप्रेशन खराब न पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काम की तलाश में लोग गांवों से निकलकर शहरों की ओर रुख करते हैं। इसी के चलते परवाणू शहर में भी झुग्गी-झोपड़ियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वालों के पुनर्वास के लिए वे वचनबद्ध है। स्मार्ट शहरों के मिशन के तहत शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना सरकार का लक्ष्य है।