कांगड़ा में आज लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आया। भारी बारिश के चलते जहां दोपहिया वाहन चालक सड़क किनारे छत ढूंढते नजर आए तो वहीं गाड़ी चालको को भी गाड़ी चलाने में भारी दिक्कत हुई। लगातर हो रही बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। यहां तक की लोगों के घरों में भी बारिश का पानी आ गया । भारी बारिश के चलते जिला के सभी नदी नाले उफान पर हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कांगड़ा , मंडी , कुल्लू , हमीरपुर , सिरमौर , शिमला और सोलन में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। हालांकि 29 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश में बारिश कम होगी और 2 सितंबर के बाद फिर से मॉनसून सक्रिय होगा । मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि अभी प्रदेश में मानसून को जाने के लिए समय है। उन्होंने कहा कि इस बार सितंबर के मध्य में मॉनसून हिमाचल से अलविदा होगा ।