Follow Us:

ग्रामीण विकास विभाग का ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ पर रहेगा फोकस

नवनीत बत्ता |

ग्रामीण विकास विभाग ने 100 दिन के कार्यों के लक्ष्य निर्धारित कर लिया हैं। इस बारे मे हमीरपुर के एडीएम रतन गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि 100 दिनों में 'मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल' के थीम के आधार पर ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता मिशन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत पेयजल स्रोतों की साफ सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी जबकि, सामुदायिक स्वच्छता, स्मोकिंग फ्री पब्लिक स्पेसिज, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा जबकि पौधारोपण, कूड़ा कचरा प्रबंधन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि 100 दिनों के लक्ष्य के तहत बीपीएल सूचियों की समीक्षा की जाएगी, बीपीएल में शामिल अपात्र लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन को भी बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा। मनरेगा के तहत लंबित सभी कार्यों को सौ दिन के भीतर पूरा करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

एडीएम ने बताया कि सौ दिनों के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विकास खंड अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक 22 जनवरी को भी आयोजित की जाएगी ताकि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।