<p>प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ती एंव मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग मंत्री राजेन्द्र गर्ग कैबिनेट स्तर के मंत्री बनने के पश्चात पहली बार शुक्रवार को घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव ठ़डोड़ा में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों जिनमे महिलाओं, बजुर्गो ,बच्चों, व पार्टी कार्यर्ताओं ने जोरदार स्वागत और अभिन्नदन किया गया है।</p>
<p>विधानसभा क्षेत्र घुमारवी को कैबिनेट स्तर का दर्जा मिलने पर गावं के लोगो के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी वे अत्यत खुश थे अपनी खुशी का इजहार गर्ग को फूल व गुलदस्ते देकर कर रहे थे। समस्त गांववासियों गर्ग को देखने व उनसे मिलने के लिए सड़को पर पहुचे थे क्योंकि उनका वर्षो की सपना साकार हुआ। खुशी के इन पलों के दौरान मंत्री की धर्मपत्नी राज कुमारी भी साथ उपस्थित रही है। इस अवसर पर उन्होने लोगों की जनससमस्याओं को भी सुना और उन्हे जल्द हल करने का निर्देश दिए है ।</p>
<p>खाद्य नागरिक आपूर्ती मत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार में जो मुझे मान समान मिला वह केवल मेरा सम्मान नहीं अपितु विधान सभा क्षेत्र के हजारो कार्याकर्ताओ और युवाओ, बुजुर्गों सहित प्रत्येक व्यक्ति का मान समान है। इस अवसर अपने पार्टी के केंद्रिय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नही रखी जाएगी।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(6585).jpeg” style=”height:100px; width:802px” /></p>
<p>गर्ग ने कहा कि आप सभी की एकता, लग्न, कर्मठता के कारण ही मुझें विधानसभा चुनावो में जो रिकार्ड विजय प्राप्त हुई और मै भी पूरे जोश और उत्साह के साथ विकास के कार्यो में निरंतर लगा रहा और विधानसभा क्षेत्र में नए कार्य आरम्भ किये, इन सभी कार्यो को देखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री, व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और मुख्यमत्रीं जयराम ठाकुर ने आप सब की इच्छा व आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदेश सरकार में मुझे प्रदान किया है और इसके लिए आप सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र हैं।</p>
<p>इस अवसर पर उन्होनें गांव में एक बहुउदेशीय भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। इससे पहले पैतृक गांव पहुचने पर सर्वप्रथम गर्ग ने परिवार सहित अपने क्षेत्र के देवता गोदड़िया सिद्ध के मदिंर में अपने परिवार सहित शीश नवाया और आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासीयों ने मुख्यअतिथि को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…