खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने शनिवार को धर्मशाला में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल और उपनिदेशक आयुर्वेद के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कई आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ अस्पताल से नदारद मिले। किशन कपूर दोपहर करीब 12:15 बजे अस्पताल पहुंचे थे।
किशन कपूर ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि बिना अवकाश लिए गैरहाजिर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सरकार अस्पतालों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। अधिकारी ये ख्याल रखें कि चिकित्सालय में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश भी दिए।