मंडी से कुल्लू के लिए मार्ग बंद पड़ा है। मंडी से वाया पंडोह होकर जो मुख्य मार्ग है वह बंद होता है तो वाहनों को वैकल्पिक मार्ग वाया कमांद, कटौला, कांडी बजौरा होकर भेजा जाता है मगर दो दिनों से यह मार्ग भी बंद है। ऐसे में इस मार्ग पर सैंकड़ांे वाहन फंसे हैं जिनके चालक, सहयोग व अन्य लोगों के लिए खाने पीने व ठहरने की परेशानी होती हैं आम तौर पर फंसे लोगों से ज्यादा वसूली करने की खबरें तो आती रहती हैं मगर देवभूमि में मानवता की सेवा करने वालों की कमी नहीं है।
मंडी कटौला मार्ग पर फंसे चालकों परिचालकों व अन्य लोगों के लिए कटिंडी पंचायत के लोगों ने खाने का इंतजाम किया। दो दिन तक लगातार शाम के समय सैंकड़ों लोगों को जो यहां पर फंसे हुए थे को चावल, दाल व कड़ी का भोजन करवाया।
इसमें कटिंडी पंचायत के पूर्व प्रधान मनोहर लाल, स्थानीय छायाकार समाजसेवी डी डी ठाकुर व उनके दर्जनों सहयोगी शामिल रहे।इन लोगों को चाय आदि भी पिलाई। कटिंडी क्षेत्र के लोगों की दरियादिली देख कर व सेवा भाव से फंसे लोग अपना सारा दुख दर्द भी भूल गए। गौरतलब है कि यह मार्ग लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बंद रहा।