Follow Us:

भाई की मौत की जांच और न्याय की मांग लेकर विधानसभा पहुंची वकील बहन

मनोज धीमान |

एक साल पहले नोयडा में पांचवी मंजिल से फेंक कर एक युवक की हत्या हुई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी जांच नहीं हुई है। न्याय के लिए भटक रही मृतक की बहन गुरुवार को विधानसभा पहुंची। बहन शालिनी परमार ने कहा कि भाई की हत्या को एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शालिनी पेशे से बकील है और उसने हर मंत्री और मुख्यमंत्रज से अपने भाई की मौत की जांच का आग्रह किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

नोयडा में उसके भाई के केस को रफा दफा कर दिया गया है जिससे परेशान होकर शालिनी आज अपने हाथ में लालटेन लेकर विधानसभा परिसर पहुंची। एक साल से अपने भाई की मौत का न्याय मांग रही इस लड़की के पिता अस्थमा के रोगी है और कमाने वाला कोई नहीं। उनके साथ समाज सेवी संजय शर्मा ने इस लड़की की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही शालिनी सरकार में महिला सुरक्षा और उन्हें न्याय से वंचित रखने की बात कही।