Follow Us:

शिमलाः नेपाली मजदूरों की जरूरत के लिए ई-उद्यान पोर्टल पर पंजीकृत होकर करें संपर्क

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल संदीप नेगी ने बताया कि जिला शिमला के समस्त बागवान, ठेकेदार और इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारी सेब सीजन के दौरान आवश्यकता अनुरूप नेपाली मूल के श्रमिकों की आवश्यता के लिए उद्यान विभाग द्वारा जारी लिंक  http://covidepass.eypoc.com/applications/orchardist/apply ई-उद्यान पोर्टल पर पंजीकृत होकर सम्पर्क करें।  

उन्होंने कहा कि उसे उद्यान विभाग के ई-उद्यान पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इस कार्य के लिए तैनात नोडल अधिकारी की देख-रेख में विदेश मंत्रालय, केन्द्रीय गृह विभाग और भारतीय दूतावास को डाटा भेजा जाएगा और भारतीय दूतावास द्वारा नेपाली दूतावास से सम्पर्क कर सूचना साझा करेंगे।