जिला मंडी के गोहर विकास खंड के तहत आने वाले नाचन विधानसभा क्षेत्र की शला पंचायत मनरेगा में अनूठा काम करने के लिए फिर से चर्चा में आई है। पहले इस पंचायत ने ज्यूणी खड्ड पर मनरेगा से ही 28 लाख खर्च करके चार गांवों के एक हजार लोगों को सुविधा देने वाला 85 मीटर लंबा पुल तैयार कर दिया तो अब पंचायत में ही मनरेगा से ही लगभग 30 लाख रूपए की लागत से थ्री स्टार होटल की फिलिंग देने वाला विश्राम गृह तैयार कर दिया।
रोचक यह है कि पंचायत ने एक ही साल में गांव के लोगों को मनरेगा के तहत 65 लाख रूपए अदा किया और इसमें भी लाभ उठाने वाली 80 प्रतिषत महिलाएं रहीं। विकास खंड अधिकारी गोहर निषांत शर्मा ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि फिलहाल इस विश्राम गृह को कोरोना मामलों में संगरोध केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी पंचायत ने प्रशासन के आग्रह पर विधिवत घोशणा कर दी है। पंचायत प्रधान शाला राज कुमार ने बताया कि यह पूरा क्षेत्र कुदरती सौंदर्य से भरपूर है। साल में हजारों हजार लोग यहां से होकर बड़ा देव कमरूनाग व पहलगांव की तरह सुंदर देवीदड़ जाते हैं। इनमें कई लोग अच्छे साफ-सुथरे वातावरण में रहना चाहते हैं।
पंचायत ने पहले राजस्व विभाग से जमीन लेकर पंचायत घर बनाया और उसके उपर सामुदायिक भवन तैयार किया। प्रधान, उपप्रधान, प्रत्येक वार्ड सदस्य व तकनीकी व मनरेगा सहायक के लिए अलग-अलग कमरे का प्रावधान किया, बैठक कक्ष बनाया, आम सभा के लिए मैदान तैयार किया और पिछले एक साल में राजीव सेवा केंद्र योजना के तहत मनरेगा में एक बड़ा हाल तैयार करके उसमें चार कमरे अटैच बाथ रूम, डाइनिंग और ड्रॉईंग रूम, किचन बना दिए। दो कमरे तो थ्री स्टार होटल की तर्ज पर बनाए जबकि दो किसी भी षहर के अच्छे होटल की तरह बनाए। लकड़ी की पैनलिंग करके उसे पहाड़ी टच दिया। इसमें हर सामान उच्चतम क्वालिटी का लगाया गया है व बेहतरीन फिनिशिंग की गई है।
प्रधान ने बताया कि जैसे ही कोरोना का कहर खत्म होगा, संगरोध केंद्र खत्म हो जाएंगे तो इसे पंचायत अपनी आय का साधन बनाकर पर्यटकों के लिए खोल देगी। यहां ठहरने का एक रोमांचक अनुभव रहेगा। गौरतलब है कि षाला गांव मंडी जंजैहली मार्ग पर मंडी से 32 किलोमीटर दूर कोट से अलग होकर देवीदड़ व कमरूनाग के रास्ते पर है जो मंडी से 38 किलोमीटर की दूरी पर है तथा यहां से कमरूनाग 16 व देवीदड़ 14 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रधार राज कुमार का दावा है कि सुंदर वादियों में थ्री स्टार होटल के अनुभव पर बाजिव दाम पर पंचायत के इस विश्राम गृह में ठहरने का जिसे सौभाग्य मिलेगा उसका अनुभव उसे ताजिंदगी याद रहेगा।
मंडी जिले के सराज की मुरहाग पंचायत में पहला मनरेगा पार्क बना तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकर की गृह पंचायत सुर्खियों में आई। अब नाचन की इस शला पंचायत में यह विश्राम गृह मनरेगा में बन गया तो इसे भी दूसरी पंचायत के लिए एक मॉडल के रूप में ही देखा जा रहा है। प्रधान ने बताया कि इस पूरे भवन के निर्माण जिसमें पंचायत घर, कार्यालय, मैदान, सामुदायिक भवन आदि भी शामिल है, में स्थानीय विधायक विनोद कुमार, विकास खंड और जिला प्रशासन का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है।