पहाड़ों की रानी शिमला की मेयर ने वन विभाग पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है। मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि कोरोना के चलते जब सारा विश्व एक दूसरे की मदद कर रहा है। इस बीच वन विभाग नगर निगम के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। शिमला में कोरोना की मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। हर दिन आधा दर्जन से ज़्यादा शव श्मशान घाट में आ रहे हैं। श्मशान घाट में सिर्फ़ 5 लोगों को एक समय जलाने की जगह है। जिसको देखते हुए शमशान घाट में जगह बनाना चाह रहे थे लेकिन वहां विभाग ने अंडगा डाल दिया जो कि दुःखद है। ऐसे वक्त में चिताओं को जलाने के लिए जगह न देने से उन्हें दुःख हुआ।