ऊना के टकारला गांव के समीप वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को दबोचने में सफलता हासिल की है। तेंदुए को अब गोपालपुर जू को भेज दिया गया है। इस आपरेशन में तेंदुए को हल्की चोट भी पहुंची है। जानकारी के अनुसार देर सांय वन विभाग को सूचना मिली कि गांव टकारला में तेंदुआ घूम रहा है। जिस ओर टीम को मोके पर भेजा गया। टीम ने ट्रेंकुलाइजर की मदद से तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की। तेंदुआ होने का डर स्थानीय लोगों में है। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि क्षेत्र में और भी तेंदुए हो सकते हैं। जिस पर वन विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से सर्च अभियान शुरू किया है। पकड़े गए तेंदुए को गोपालपुर जू भेज दिया गया है। उधर डीएफओ यशुदीप ने कहा कि सूचना मिलते टीम को भेजा गया व तेंदुआ पकड़ लिया गया। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।